नैनीताल। नैनीताल नगर सहित आस पास के दर्जनों गांव का एकमात्र अस्पताल बीडी पांडे में बीते लंबे समय बाद रिक्त पड़े ह्रदयरोग विशेषज्ञ के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसके चलते लोगो को हल्द्वानी रुख करना पड़ रहा था।जिसको लेकर बीते दिनों ही स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के बाद अब अस्पताल में ह्रदयरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कर दी गयी है।आगे पढ़ें….
बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में कई महिनों के बाद बीते सप्ताह ही ऋषिकेश एम्स से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधांशु सिंह की तैनाती बीडी पांडे अस्प्ताल में हुई है। जिसके बाद हृदय रोग से ग्रसित कई मरीजों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार मिलने लगा है। विशेषज्ञ की तैनाती होते ही रोजाना 15 से 20 मरीज अस्पताल पहुंच कर ईलाज करा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को अब हल्द्वानी व निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। नव नियुक्त हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में हृदयरोग से ग्रसित मरीज उनके पास आने लगे हैं। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिनको उपचार के साथ सलाह भी दी जा रही है। डॉ. सुधांशु सिंह का कहना है कि दिल की बीमारी के कई लक्षण सामने आ सकते हैं। बताया कि हल्का चलने में सांस फूलना, छाती में दर्द रहना,घबराहट, बैठे बैठे पसीना व उच्च रक्तचाप हो तो यह हृदय घात के लक्षण हो सकते हैं। एसे लक्षण होने पर डाक्टरी सलाह जरूर लें। साथ ही रोजाना व्ययाम करें।