कुमाऊँ

अभिनेता करण शर्मा पत्नी पूजा संग हनीमून पर पहूंचे नैनीताल

नैनीताल।शादियों का सीजन शुरू हो चुका है,नए शादी के जोड़े हनीमून मनाने सरोवर नगरी पहूंच रहे है। वही शनिवार देर रात छोटे पर्दे के अभिनेता करण शर्मा अपनी पत्नी पूजा संग हनीमून मनाने नैनीताल पहूंचे है।यह प्यार का बंधन, बा बहू और बेबी, सपनों से भरे नैना, बंदिनी, ससुराल सिमर का,पवित्र रिश्ता एक नई पहचान आदि टीवी सीरियलों में काम कर चुके मशहूर टीवी अभिनेता करण शर्मा अपनी पत्नी पूजा संग नैनीताल की हसीन वादियों में हनीमून का लुत्फ उठाने पहूंचे है।आगे पढ़ें क्या कहा करण और पूजा ने

करण शर्मा ने बताया की वे पहली बार नैनीताल आए है और यहां की हसीन वादियों को देखकर काफी उत्साहित है। यहां आने से पहले उन्होंने कैंची धाम में नीम करोली महाराज के दर्शन किए, जिसके बाद नैनीताल की मॉलरोड व नैनीझील की सुंदरता का लुत्फ उठाया।कहा कि नैनीताल की सुंदरता व नीम करौली महराज के बारे में काफी सुना था,जिसके चलते शादी के बाद वे विदेश जाने के बजाय बाबा का आशीर्वाद लेने व नैनीताल की हसीन वादियों से रुबरू होने पहूंच गए।वही उनकी पत्नी अभिनेत्री पूजा सिंह ने कहा कि वे पहले भी नैनीताल चुकी है,यहां की सुंदरता जैसे पहले थी अब भी वैसी ही है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page