नैनीताल

गणतंत्र दिवस कैंप में नैनीताल के नेवल एनसीसी के कैडेट्स ने हासिल की उपलब्धियां


नैनीताल। बीते 26 जनवरी 2022 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा उपलब्धियां हासिल की गई। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह ने बताया कि डीएसबी परिसर नैनीताल के बीएससी पंचम वर्ष सेमेस्टर के छात्र व नेवल एनसीसी पेटी ऑफिसर  कैडेट  गौरव तड़ियाल कुमाऊं के अकेले एनसीसी कैडेट रहे जिनके द्वारा राजपथ पर एनसीसी कंटिजेंट में प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेवल एनसीसी के  सीनियर कैप्टन अमन कुमार उत्तराखंड के अकेले कैडेट हैं जिन्हें कल  एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान के लिए चुना गया है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सम्मिलित पूरे देश से मात्र 40 कैडेट्स को एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है और सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार उत्तराखंड से यह उपलब्धि हासिल करने वाले अकेले कैडेट  है। इसके साथ ही कैडेट सचिन जलाल प्रधानमंत्री रैली मैं प्रतिभाग किया गया। वही कैडेट कैप्टन मनीषा तिवारी व पीओ कैडेट अंकिता कुल्याल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ प्रधानमंत्री रैली मैं भी प्रतिभाग किया गया।कैडेट हिमांशु मठपाल और कैडेट आकांक्षा चंद बेस्ट कैडेट श्रेणी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया गया।
बीते रोज नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी रैली आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया गया उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी ने उन्हें मजबूत होने की शक्ति प्रदान की है, उन्होंने कहा कि एनसीसी को मजबूत बनाने के लिए लगातार भारत सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और हाल ही में एक उच्च स्तरीय समीक्षा समिति भी इसके लिए गठित की गई है उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने और अपने परिसरों को नशे से दूर रखेंगे और उन लोगों को भी जागरूक करेंगे जो एनसीसी में शामिल नहीं है। 

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार को नैनीताल जनपद में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलो में अवकाश घोषित

हर वर्ष देश के 17 एनसीसी महानिदेशालय के कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए किया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड से 99 कैडेट्स का चयन हुआ था जिसमें से नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया गया।
इस वर्ष उत्तराखंड एनसीसी को मार्च पास्ट श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तथा आरडीसी बैनर के अंतर्गत 445 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड निदेशालय को देशभर में 11 स्थान प्राप्त हुआ है कैडेट्स की इस उपलब्धि पर  कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनके जोशी, कमान अधिकारी 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एच सी एस बिष्ट, निदेशक शोध प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो0 संजय पंत, निदेशक आइक्यूएसी प्रो0 राजीव उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 डीएस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा, निदेशक यूजीसी एचआरडीसी प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ0 गगनदीप होती, क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 नागेंद्र शर्मा तथा एनसीसी कैडेट्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रदान की।

To Top

You cannot copy content of this page