
नैनीताल। 24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शनिवार को भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दर्ज किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए ज्योलिकोट-खुर्पाताल सीट से वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश भट्ट की पत्नी को भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। ऐसे में अब उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आशा गिरी से होने जा रहा है हालांकि अभी नाम वापसी का समय बचा हुआ है। बता दे कि इस बार अधिकांश सीटों पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज प्रत्याशियों ने निर्दलीय मैदान में उतारने का फैसला लिया है।























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
