कुमाऊँ

भवाली आवासीय भवन में घुसा गुलदार,मचा हड़कंप

भवाली–भवाली के रानीखेत रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप दिन दहाड़े एक घर में अचानक गुलदार के घुसने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भवन स्वामी ने वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

वहीं रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भवाली के पैट्रोल पंप के समीप स्थित जंगल से सटे एक घर में दिन दहाड़े अचानक गुलदार घुस गया।

भवन स्वामी पुष्कर भट्ट ने बताया की उनके दो मकान हैं जिस मकान में गुलदार घुसा था उस मकान का पिछला हिस्सा टूटा हुआ हैं, जिसकी टूटी खिड़की से गुलदार कमरे के अंदर आ घुसा। बताया की जब उनकी पत्नी उस मकान में पूजा करने के लिए गई तो उन्हें कमरे से दुर्गंध आ रही थी। साथ ही उन्हे आहट भी सुनाई दी। जिसके बाद उनकी पत्नी ने कमरे में देखा तो वहां गुलदार घुसा हुआ था। जिसकी सूचना वन विभाग टीम को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग टीम और रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहीं गुलदार घर के पीछे से जंगल की तरफ भाग गया।

वहीं दिन दहाड़े गुलदार के घर में घुसने से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग टीम से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।

To Top

You cannot copy content of this page