नैनीताल

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था का स्थापना दिवस हल्द्वानी में कवि सम्मेलन  हुआ आयोजन

हलद्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के छठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित क्वीन्स पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल दीप के प्रधान संपादक साकेत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था समाजहित एवं भारतहित में लगातार कार्य कर रही है आज कवि सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को साहित्य से जोड़ने का कार्य किया है जो बहुत ही सुन्दर कार्य है क्योंकि साहित्य से लोगों के मस्तिष्क तो मजबूत होता ही है साथ ही उन नैतिक गुणों को भी जीवन में उतार कर महानता की तरफ जा सकते हैं क्योंकि साहित्य में अद्‌भुत महान शक्ति है जिससे समय समय पर मनुष्य के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलता है और साहित्य के माध्यम से हमें हर भाषा का ज्ञान प्राप्त होने के साथ पूर्व में घटित घटनाओं एवं कल्याणकारी कार्यों के बारे भी में पता चलता है इसलिए साहित्य और समाज एक दूसरे से अभिन्न रूप से जुड़े हैं तभी तो समाज के परिवर्तन के साथ साहित्य में भी परिवर्तन आता है इसलिए साहित्य मनुष्य की विचारधारा को एक नई दिशा प्रदान करती है इसीलिए तुलसीदास जी ने कहा था कि कविता लोकमंगल का विधान करती है और वह माँ गंगा की तरह सबका हित करने वाली होती है

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

इस दौरान सफल काव्य पाठ करने में भुवनेश गुप्ता दीपा पाण्डेय बीसी गौनिया मंजू पाण्डेय उजिता कन्हैयालाल स्नेही उपस्थित रहे

इसी क्रम में अच्छे नंबर से पास होने वाले छात्रों एवं छात्राओं सहित समाजहित में कार्य करने वाली संस्था जयसवाल समाज और समाजसेवी आरपी सिंह सागर चंद डॉ रेनू शरण रुपेन्द्र नागर पूजा लटवाल रितु शर्मा अजय सिंह मेहरा नेहा बिष्ट मुकेश पाल कनक चंद आशा शुक्ला नंदकिशोर आर्या बीनू जयसवाल काजल खत्री योगिता बनोला मंजू जोशी हरीश चन्द्र पाण्डेय हरी नागर विनोद जयसवाल मुकेश बिष्ट को सम्मानित भी किया गया

इस दौरान कार्यक्रम में क्वीन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह समाजसेवी विशाल शर्मा समाजसेवी सागर चन्द्र संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय संरक्षक रुपेन्द्र नागर उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार मार्गदर्शक पूजा लटवाल आशा शुक्ला साहिल राज अशोक कुमार वाल्मीकि रितिक साहू भावना शाह सूरज मिस्त्री सुशील राय संदीप यादव राजेन्द्र जायसवाल कन्हैया लाल अमन कुमार दीपक प्रजापति मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

To Top

You cannot copy content of this page