नैनीताल। मानसून की पहली बरसात में ही जनपद में भारी नुकसान हो चुका है दर्जनों सड़के बाधित हो चुकी है तो वही कई स्थानों पर भूस्खलन व पहाड़ियों के दरकने से लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।जबकि अभी पूरा मानसून बचा हुआ है ऐसे में आने वाले समय में आपदा और भयंकर रूप अख्तियार कर सकती है।नैनीताल नगर में भी मानसून के दौरान चार्टन लॉज ने खतरे की घंटी बजा दी है।वही बारिश रुकने के बाद धूप का असर पड़ने से शुक्रवार को मल्लीताल स्थित अंडा मार्किट में रोड के बीचों बीच सड़क धंसनी शुरू हो चुकी है।जिससे पैदल व दुपहिया वाहनों सहितस्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।
मल्लीताल बाजार में सड़क धसने से बड़ा खतरा
By
Posted on