नैनीताल। दो साल के इंतज़ार के बाद बैंड स्टैंड को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।सितंबर 2022 में बैंड स्टैंड भू धसाव के कारण चारों ओर दरारें दिखने लगी थी।जिसके बैंड स्टैंड का लगभग 50 मीटर का हिस्सा झील में धसने लगा था।खतरे को देखते हुए प्रशाशन ने बैंडस्टैंड को पर्यटकों के लिए बंद करवा दिया था।जिसके बाद सिंचाई विभाग की ओर से करीब 75 लाख रुपए की लागत से भू धसाव को खत्म करने के लिए बैंडस्टैंड की झील से सटी हुई पूरी बुनियाद को दोबारा से बनवाया गया।और लगभग 50 मीटर दीवार का निर्माण भी करवाया गया।जिससे पूरे बैंडस्टैंड के आसपास का क्षेत्र को दोबारा नए रूप में तैयार किया गया।जिससे पर्यटक अब बैंड स्टैंड से झील की सुन्दरता का आनंद उठा रहे हैं।आगे पढ़ें….
जिम कॉर्बेट ने बनवाया था बैंडस्टैंड।नैनीताल के पंत पार्क से सटे बैंड स्टैंड का निर्माण प्रसिद्ध शिकारी जिम कॉर्बेट ने करवाया था। जहां पर अंग्रेजों के समय से ही रोजाना शाम को अंग्रेजी बैंड की धुनों को बजाया जाता था।आजादी के बाद भी सिलसिला जारी रहा। पर्यटकों के लिए यहां पर पुलिस बैंड और अन्य कलाकार रोजाना शाम को कार्यक्रम करते थे। और यह नैनी झील को देखने के लिए एक बेहतरीन व्यूप्वाइंट भी है।