नैनीताल। उत्तराखंड की संस्कृति एवं विरासत मां नंदा देवी महोत्सव नैनीताल में 1903 से प्रारंभ हुआ तथा श्री राम सेवक सभा इसे 1918 से अनवरत आयोजित करती आ रही है।महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को राम सेवक सभा में महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे महोत्सव को भव्य रूप देने को लेकर महिलाओं से सुझाव मांगे गए।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है साथ ही महोत्सव में मुख्यमंत्री को आने का न्योता भी दे दिया गया है। इस दौरान मुन्नी तिवारी,शांति मेहरा,सरस्वती खेतवाल,समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगीला,तारा राणा,रेशमा टंडन सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही। आगे पढ़ें नंदा देवी महोत्सव के कार्यक्रम।
नंदा देवी महोत्सव के कार्यक्रम। 8 से 15 सितंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 8 सितंबर रविवार पंचमी को राम सेवक सभा में महोत्सव का उद्धाटन होगा जिसके बाद मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाने के लिए टीम रवाना होगी।सोमवार षष्ठी को कदली वृक्ष का आगमन होगा और सुखताल और तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर कदली वृक्ष का नगर भ्रमण के बाद मूर्ति निर्माण के लिए माँ नयना देवी में रखा जाएगा।मंगलवार सप्तमी को मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण होगा तो यही राम सेवक सभा में स्कूली बच्चो की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।आगे पढ़ें पूरा कार्यक्रम
बुधवार अष्टमी को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन पंच आरती व प्रसाद वितरण देवी पूजन व देवी भोग। गुरुवार नवमी को देवी पूजन श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन, कन्या पूजन महा भंडार,पंच आरती व प्रसाद वितरण देवी पूजन देवी भोग। शुक्रवार दशमी देवी पूजन श्री नंदा चालीसा भजन कार्यक्रम पंच आरती प्रसाद वितरण नैनी झील में दीपदान देवी पूजन व देवी भोग। शनिवार एकादशी देवी पूजन सुंदरकांड पंच आरती देवी पूजन देवी भोग। रविवार द्वादशी को सुबह देवी पूजन देवी भोग और अंत में शोभा यात्रा के बाद शाम को नैनी झील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।