नैनीताल। गुरु अर्जुन देव की शहीदी गुरु पर्व पर सिख समुदाय के लोगो द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।इस दौरान विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।शनिवार को मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा में दीवान जी सजाए गए जिसके बाद हजूरी रागी भाई परमजीत सिंह द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया।फिर गुरु लंगर का वितरण किया गया जिसमें स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके उपरांत पंत पार्क से होते हुए मॉल रोड तल्लीताल से वापस मॉल रोड होते हुए गुरु सिंह सभा प्रांगण में नगर कीर्तन का समापन हुआ।वही देर शाम डीएसए मैदान में भी विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।आगे पढ़ें….
नगर कीर्तन में श्री.गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभायात्रा के दौरान 8 कुंटल फूल बरसाए गए।मनमोहक झाकियाँ गतकी पालकी,तरण ताल व अलग अलग तरह की झांकियाँ निकाली गयी।वही अमृतसर, बाजपुर,रुद्रपुर,हल्द्वानी से नैनीताल के कलाकरों ने अपनी अलग-अलग कलाओं व करतब का सुन्दर प्रदर्शन किया।सैकड़ों की संख्या में सिक्ख धर्म के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस शोभायात्रा में पैदल गुरु के भजन गाकर मार्च किया।नगर कीर्तन के दौरान मॉल रोड में झाड़ू मारकर और पानी डलवाकर रोड की सफाई भी की गई।आगे पढ़ें….
मॉल रोड स्थित चन्नी राजा होटल, गुरदीप होटल व तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर नगर कीर्तन में चल रहे लोगों सहित सैलानियों व स्थानीय लोगों को जूस,पानी व लस्सी का वितरण किया गया।इस दौरान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,सचिव अमरजीत सिंह,मनप्रीत सिंह,जसनीत सिंह,गगनदीप सिंह,गुरविंदर सिंह,गुरजीत सिंह, संदीप सिंह जसबीर सिंह जगजीत सिंह गुरप्रीत सिंह हरिंदर सिंह मान संजोग रविंद्र ढेला,तेजपाल सिंह,हरपाल सिंह,रवेल सिंह,जग्गी भाई,अमरजीत सिंह,सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।