नैनीताल। मंगलवार को ऑल सेंट्स कॉलेज में चतुर्थ शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया।टूर्नामेंट में नैनीताल सहित हल्द्वानी और रुद्रपुर से आई हुई 6 टीमों के बीच मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में सभी 6 टीमों को पूल ए और पूल बी में बांटा गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ और नियम के अनुसार खेलने की शपथ दिलाकर की।दिन का पहला मैच रुद्रपुर के ऐमनिटी पब्लिक स्कूल व रुद्रपुर के ही हिमालयन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। यह मैच 9-0 से ऐमिनिटी पब्लिक स्कूल के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की अंकिता और हर्षिता ने 3 – 3 गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया। दिन का दूसरा मुकाबला मेजबान ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और क्वींस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेले गए इस मुकाबले में दोनो ही टीमों ने 2-2 गोल दागे और इसे बराबरी पर समाप्त किया। मुकाबले में मेजबान टीम को पूर्वी पोखरिया व फातिमा सईद ने 1- 1 गोल किए व प्रतिद्वंदी टीम की भूमिका कुटियाल ने अपनी टीम के लिए 2 गोल किए।दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला फुटबॉल में इंतरविद्यालयी स्तर पर प्रथम बार उतरने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने वाले रुद्रपुर के श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल और हल्द्वानी के क्वींस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। यह मुकाबला 14-1 क्वींस पब्लिक स्कूल ने अपने नाम किया। मुकाबले में विजेता टीम की भूमिका कुटियाल ने 9 गोल किए और शिवांगी न 5 गोल दागे। मुकाबलों में कुंदन खन्ना, प्रेम रावत, शेर सिंह बोरा, महेश चंद्र और एहमर एहसान रेफ्री की भूमिका में रहे।टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी तीन मुकाबले खेले जायेंगे। दोनो पूलों के विजेता टीमों के बीच 28 सितंबर को सेमी फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।मुकाबलों के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया सहित रुद्रपुर के श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री जतिंदर कौर संधू, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के मैनेजर श्री विनय साह, कर्नल एच सी साह, श्रीमती साह, आलोक साह, गीता साह, डॉ अस्मिता बजाज, हल्द्वानी से पंकज गोस्वामी, अंकिता गोस्वामी व रुद्रपुर से हेमा पंत, अंजली जेठुरी, दीपा साह व गोपाल बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, मोंटी रावत उपस्थित रहे। संचालन शिक्षिका ज्योतिका गिल और सीमा ठुलघरिया ने किया।
ऑल सेंट्स कॉलेज में चतुर्थ शेरेड मेमोरियल अंतर विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
By
Posted on