कुमाऊँ

दिन में 30 डिग्री तापमान और रात में तेज ओलावृष्टि,बिजली व इंटरनेट सुविधा ठप

नैनीताल। गुरुवार को दिन भर साफ मौसम के बाद अचानक देर रात मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश के साथ ओलावर्ष्टि हुई।तेज गर्जना के बाद नगर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी।जिसके चलते बीते दो दिनों से 30 डिग्री तक पहूंच चुके तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।वही  धीरे-धीरे निम्न स्तर पर पहुंच रहे नैनी झील के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी ओर सूखने के कगार पर पहुंच चुके जलस्रोत भी पुनर्जीवित हो चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  देव्रभूमि में दानव:लता बिष्ट चढ़ी दहेज की बलि परजिनों ने कुमाउं आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
To Top

You cannot copy content of this page