दुर्घटना

चार्टन लॉज के 18 परिवारों को खुद करनी होगी अपने रहने की व्यवस्था,नोटिस जारी

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र के चार्टन लॉज में हुए भूस्खलन के चलते क्षेत्र में एक बार फिर खतरा मंडराने लगा जिसको लेकर प्रशासन ने 18 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी कर दिए है।बता दे कि चार्टन लॉज क्षेत्र में बीते वर्ष हुए भूस्खलन के बाद मानसून सीजन के शुरू होते ही क्षेत्र में एक बार फिर से भूस्खलन का खतरा बढ़ने लगा है। धंसाव को रोकने के लिए अस्थाई रूप से लगाई गई कट्टो की दीवार नीचे को खिसकने से ऊपर स्थित आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है।जिसको लेकर बुधवार को नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी ने विभागीय टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस बीच नगर पालिका व प्रशासन की टीम ने खतरे की जद में आ रहे भवनों को चिह्नित कर अब गुरुवार को चन्द्र शेखर, कैलाश चन्द्र मिश्रा, पासंग डोमा, भरत कापड़ी, रमेश सिंह धामी, मंगल सिंह बिष्ट, मोईनुद्दीन, सैफउद्दीन, आसिफ अली, किशन सिंह, मोना ,बिलाल, कमल सिंह, शिवप्रसाद, गिरीश कुमार, मुख्तार अली, बंसती देवी, मेहंदी हसन,आसिम सहित कुल 18 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि स्थल के निरीक्षण के बाद खतरे की जद में आ रहे 18 परिवारों को सुरक्षा के मद्देनजर घर खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए है।और इनको अपने रहने की व्यवस्था भी खुद ही करनी होगी।

To Top

You cannot copy content of this page