
नैनीताल। जनपद के बेतालघाट ब्लॉक के गांव सीम धनियाकोट निवासी 17 वर्षीय मनीषा मेहरा फेफड़े के रोग से ग्रसित है और वर्तमान में internal bleeding से गुजर रही है जिसको लेकर जटिल प्रक्रिया (bronchial artery ambulisation) द्वारा इलाज किया जाना है। जो कि आमतौर पर बड़े शहरों के अस्पतालों में उपलब्ध हो पाता है.मनीषा का इलाज वर्तमान में हल्द्वानी स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव सिंघल की निगरानी में चल रहा है और इस इलाज में अस्पताल विशेष सहयोग उपलब्ध करा रहा है।इसलिये परिजनों को मदद की दरकार है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
