नैनीताल। नगर के चिड़ियाघर मार्ग में सनबीम कॉटेज के समीप एक भारी भरकम पेड़ उखड़कर हवा में लटक गया। साथ ही इसके समीप दो अन्य पेड़ों की जड़ें सड़ जाने से गिरने का खतरा बना हुआ है।इधर तेज बारिश के चलते भूस्खलन व पेड़ों के गिरने का सिलसिला बरकरार है। जू रोड में बुधवार की सुबह बारिश के दौरान सनबीम कॉटेज के समीप बेडू का भारी भरकम गिरकर लटक गया है। जिससे भवन के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। ये वृक्ष कभी भी भवन के ऊपर गिर सकता है। भवन स्वामी बीना स्टीफन ने बताया कि पेड़ जड़ से उखड़कर हवा में झूल रहा है, जो मामूली हवा के झोंके से गिरकर भवन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी सूचना वन विभाग को दे गई है। इस वृक्ष के समीप के दो अन्य पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है।
चिड़ियाघर मार्ग में उखड़ा भारी भरकम पेड़,कभी भी गिर सकता है भवन के ऊपर
By
Posted on