हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने गीत को लांच किया
हल्द्वानी। हर-हर तिरंगा अभियान के लिए हल्द्वानी के युवाओं ने गीत की रचना की है जिसे लोगों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।गीत के लेखक एवं गायक संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से अभिप्रेरित होकर उनके द्वारा इस गीत की रचना की गई है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक मोहन चंद्र जोशी के द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।
संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर काण्डपाल समय-समय पर उत्तराखंड की कला और संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं । मोहन चंद्र जोशी के द्वारा अपनी बांसुरी की धुन के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति की सेवा की जाती रही है। उनके द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बांसुरी की धुनों को बिखेरा है।उनके द्वारा इस गीत से संदर्भित वीडियो भी तैयार किया गया है, जिसे संस्कृति के संरक्षण से जुड़े यूट्यूब चैनल पहाड़ी रिसोर्सेज में अपलोड किया गया है।