कुमाऊँ

भवाली रामगढ़ तिराहे पर यूथ कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भर्ती परीक्षाओं में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भवाली: भवाली रामगढ़ तिराहे में यूथ कांग्रेस ने भजापा सरकार का पुतला जलाया। यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष अफ़सर अली की अध्यक्षता में पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। सीबीआइ जांच कर भर्ती करवाओ सरकार होश में आओ नारे लगाये गये।आगे पढ़ें

देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज, जेल में बंद किए जाने की कड़ी निन्दा करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार लाठी डंडे के बल पर बेरोजगार युवाओं की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन उत्तराखंड का युवा अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है । जिस तरह से पेपर लगातार लीक होते रहे है। भर्ती घोटाले में लोगों की गिरफ्तारियां हुए जेल गए और आज वो जमानत पर छूट चुके है। जो असली चेहरा है वो सरकार आज तक बेनकाब नहीं कर पाई है। और जो लोग मामले में संलिप्त है वह सरकार के करीब दिखाई देते है।उन्होंने कहा कि देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की कांग्रेस सड़क से सदन तक युवाओं के लिए लड़ाई लड़ेगी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि उत्तराखंड का युवा आज सड़को पर है। पीसीएस के छात्र सड़को पर हैं सरकार उन पर डंडे बरसाने का काम कर रही है। छात्र अपनी मांगों के लिए सड़कों पर थे आधी रात में उन पर लाठी बरसाई गई है। सरकार की बर्बरता युवाओं के लिए साफ नजर आ रही है, जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी। वही युवाओं ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य घोटालों की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन सौपा।आगे पढ़े

इस दौरान यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष, अफसर अली, खष्टी बिष्ट, सतीश नैनवाल, महेश, हरिशंकर कंशल, किशन अधिकारी, पुष्पेश पाण्डे, अंकित बिष्ट, इदरीश खान, गणेश जोशी, प्रशांत जोशी, गोपाल बिष्ट, हिमांशु आर्या, अंकित आर्या, पुनीत, संजय, कासिम सौरभ चौधरी, दयाल आर्या आदि रहे।

To Top

You cannot copy content of this page