
नैनीताल।निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान किया गया।नैनीताल में भी अध्यक्ष व सभासद पद के लिए लोगो ने मतदान किया।नगर के सभी बूथों में सुबह से ही लोगो की भीड़ लगी रही।जिसमे युवाओं व बुजुर्गों का अहम भूमिका रही।अंजली,सोनम टम्टा,अंजली टम्टा,अनन्या,कशक,खुशवक्त,वैभव जोशी ने अच्छी साफ स्वच्छ राजनीति को लेकर वोट डाला। तो वही 75 वर्षीय लक्ष्मी बोरा,80 वर्षीय राम नागपाल,व ढोढ़ीयाल दम्पत्ति ने भी अपने वोट रूपी अधिकार का प्रयोग कर मतदान से मुंह फेरने वाले लोगो को एक संदेश भी दिया है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
