बेतालघाट। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव व नैनीताल जिला सह प्रभारी हेम चन्द्र आर्य धनियाकोट पहुंचें। इस दौरान धनियाकोट निवासी मृतक जगदीश जलाल के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की।
बता दें कि बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट, धनियाकोट गांव निवासी जगदीश जलाल (42) पुत्र रामसिंह जलाल पिछले कई वर्षों से अंधेरी मुबंई, सुरेन रोड, पीवीआर सिनेमा के समीप स्थित होटल रेजिडेंसी में बतौर वेटर कार्यरत था।
वहीं विगत 20 जुलाई को उनका होटल में ही बतौर कुक का कार्य करने वाले बिहार निवासी माधव मंडल से हल्का विवाद हो गया। जिसके चलते विवाद बढ़ गया तो माधव मंडल ने जगदीश पर चाकू से हमला कर दिया। छाती, कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में पांच गहरे घाव कर डाले। आनन-फानन में होटल के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल जगदीश को समीपवर्ती अस्पताल ले गए जहां जगदीश ने दम तोड़ दिया।
वहीं आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में अगर रोजगार होता तो वह मुंबई क्यों जाते। रोजगार की तलाश में उन्हें मुंबई जाना पड़ा। जहां आज उनके साथ यह दुःखद घटना हुई है। जो अत्यंत निंदनीय है। साथ ही आप नेता हेम आर्य ने कहा कि मृतक अपने पीछे पत्नी चंपा, दस वर्षीय बेटा योगेंद्र तथा आठ वर्षीय बेटी कल्पना को रोते बिलखते छोड़ गया है। आप नेता हेम चन्द्र आर्य ने केंद्र व राज्य सरकार से मृतक जगदीश की पत्नी को आगनबाड़ी में नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के लिए मुवावजा देने की मांग की। साथ ही हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि होटल संचालक द्वारा भी मृतक के परिजनों को मुवावजा दिया जाना चाहिए।