नैनीताल। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी के नैनीताल आगमन पर आप पार्टी प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य के नेतृत्व में कार्यटकर्ताओ ने राज्य अतिथि गृह में भब्य स्वागत किया। इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई।आगामी नगरपालिका, लोकसभा व जिला पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पकड़ लोगो तक बनाने व आम जन तक केजरीवाल सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यो को लोगो तक पहुचाने के लिए गुरुवार को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी विधायक पंजाब व सह प्रभारी दिल्ली विधायक रोहित मेहरोलिया के नेतृत्व में राज्य अतिथि गृह में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। कहा कि आम आदमी पार्टी लोगो के दिलो में जगह बना रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारधारा से देश के लोग पूरी तरह से प्रभावित है।आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए विकास कार्यो से लोगो मे मन मे ऐसी छवि बनी है कि लोग दिनों दिन पार्टी से ज़्यादा से ज्यादा जुड़ रहे है।आगे पढ़ें….
आप आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य ने बताया की उत्तराखंड में नगर पालिका जिला पंचायत, लोकसभा चुनाव होने जा रहे है इस संबंध में गुरुवार को संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई है जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रभारी व सह प्रभारी की ओर से दिल्ली और पंजाब में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को फ्री बिजली,पानी,अच्छी सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य, उत्तराखंड वासियों को भी देना चाहती हैं,उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने महंगाई को और अधिक बढ़ा दिया है। लगातार बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है,और लोग उत्तराखंड से लगातार पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे है। पार्टी जो काम कहती है वह करती है।उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी सरकार को लोगों ने देख-परख लिया है और बड़ी संख्या में लोग इन दोनों पार्टियों को लोग नकार रहे हैं,और आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की अगली सरकार के रूप में देखना चाहते हैं,जिसको लेकर यह संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई है।