सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा पहली प्राथमिकता: आप प्रतयाशी हेम आर्य।
14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी द्वारा हेम आर्य को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब नैनीताल विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य व कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी है।
बता दे कि बीते पांच वर्षों में हेम ने बेतालघाट क्षेत्र में काफी हद तक अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। वही बेतालघाट के ग्रामीणों का कहना है कि जहां कोरोना काल व आपदा के दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि क्षेत्र में नहीं दिखाई दिया वही दूसरी ओर हेम आर्य द्वारा दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की मदद की और हजारों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
वही हेम आर्य ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान उनसे जितना हो सकता था, उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की है, और आगे भी करते रहेंगे, उन्होंने कहा कि अगर आगामी 14 फरवरी को जनता का उनको आशीर्वाद मिला तो वे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मॉडल के तहत नैनीताल विधानसभा का भी कायाकल्प कर देंगे। विधानसभा के हर गांव को सड़क मार्ग से जुड़ेंगे, और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगे,तथा कोई भी गांव बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।