गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना के पास एक युवक अचानक सड़क से कोसी नदी में जा गिरा, सूचना मिलने पर तत्काल खैरना चौकी के इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को कोसी नदी से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना पहुँचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।आगे पढ़ें
जानकारी के अनुसार सोमवार को बाजपुर से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा वाहन जैसे ही खैरना के पास पहुँचा तो थोड़ा आराम करने के लिए वहान चालक तथा परिचालक खैरना के समीप रुक गए,वहीं परिचालक वाहन से निकल कर सड़क किनारे पहुँचा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर कोसी नदी की तरफ जा गिरा, बहुत देर तक जब परिचालक वाहन में नही पहुँचा तो चालक द्वारा इसकी खोजबीन शुरू की गई तथा कोसी नदी में उसने परिचालक को गिरे हुए देखा।
जिसके चलते घटना की सूचना खैरना चौकी में दी गयी, सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को कोसी नदी के किनारे से रेस्क्यू कर समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र खैरना पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।