कुमाऊँ

बेरोजगार संगठन के युवाओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर आप पार्टी ने जताया विरोध

नैनीताल। देहरादून में अपनी मांगों को लेकर धरना कर रहे बेरोजगार संगठन के युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तत्काल मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि सरकार ने इसकों लेकर निर्णय नहीं लिया तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को नगर अध्यक्ष भुवन कुमार आर्य की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भर्ती घोटालों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार की विफलता पर विरोध जताने वाले बेरोजगारों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है। कहा कि लाठीचार्ज मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। नहीं तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम

बैठक में देवेंद्र लाल साह, प्रमोद सहदेव, किशन लाल, आदित्य पंत, सूरज कुमार, नईम अहमद समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page