शिक्षा

यूजीसी एचआरडीसी केंद्र में योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को यूजीसी एचआरडीसी केंद्र में योग फ़ॉर हुमिनिटी थीम के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन  में किया गया। प्रतियोगिता में आईएमटी काशीपुर, खटीमा,डीएसबी व योगनीलियम अल्मोड़ा के छात्रों ने प्रतिभाग किया,व्यक्तिगत चैंपियनशिप में 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो एन के जोशी ने दीप प्रज्वलन कर एवं रिबन काटकर किया। कुलपति ने कहा कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना है, योग शरीर मन औऱ भावनाओ का एक होना है यह भौतिक, मानसिक, भावनात्क,आत्मिक,आध्यात्मिक चेतना का मार्ग है, यह जीवन जीने का विज्ञान है।

निदेशक डीएसबी प्रो एल एम जोशी, प्रोफ एल एस लोधियाल, नीता बोरा शर्मा ,डॉ नागेंद्र शर्मा, श्री दुर्गेश डिमरी का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर, श्रीमद्भागवत गीता भेंट की।  

कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया विभागाध्यक्ष डॉ सीमा चौहान ने सभी का स्वागत किया तथा योग संयोजक प्रोफेसर संजय गिलडियाल ने सबका धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला:ठेकदार का मानवीय चेहरा देख दुकानदार हुए भावुक:देखे वीडियो

कुलपति एवं युवा अधिकारी डोलवी तिवटिया ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए जिसमे टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-  बालक वर्ग योग निल्यान अल्मोड़ा तथा महिला  वर्ग में डी एस बी परिसर अल्मोड़ा,द्वितीय स्थान –  बालक वर्ग में एस सी जी आई काशीपुर तथा बालिका वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा को मिला

व्यक्तिगत चैंपियनशिप  में प्रथम  नलिता  अल्मोड़ा एवं यशिका नंदा नैनीताल द्वितीय-  हिमांशु अल्मोड़ा व धीरज रहे। यशिका व सुहार्दिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया दोनों को 2100-2100 रुपया का नगद पुरस्कार दिया गया।

योग प्रतियोगिता का संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया,कार्यक्रम में डॉ दीपाक्षी जोशी,नीतू गुप्ता,दीपा आर्या,भुवनेश जोशी,प्रियंका द्विवेदी, कृष्णा बिष्ट हिमांशु परगाई, लक्की, आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page