बेतालघाट खैरना। वैसे तो प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की उपासना के लिये उपयुक्त माना जाता है लेकिन सावन के सोमवार की अपनी अलग महत्ता है। सावन माह भगवान शिव की उपासना का माह माना जाता है। श्रावण मास के पहले सोमवार को नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक में कोसी व शिप्रा नदी के संगम स्थल खैरना स्थित प्रशिद्ध गुफा महादेव मंदिर में भक्तो द्वारा पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि यहाँ पर आने मात्र से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
बता दे कि कुछ वर्षों पूर्व तक गुफा में पानी का एक स्रोत था और स्रोत से निकलने वाले जल को पवित्र माना जाता था और दूर दराज के ग्रामीण यहाँ से जल लेकर जाते थे हालांकि बारिश के साथ आए मलवे से जल स्रोत ढक चुका है।
सावन सोमवार पूजा विधि:
सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े धारण करें।पूजा स्थान की अच्छी तरह साफ-सफाई करें और वहां गंगाजल का छिड़काव करें।संभव हो तो आसपास के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें।भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं। उन्हें सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें।अब दीपक जलाएं और भगवान शिव का ध्यान लगाएं। मंत्र जाप करें।
सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें व शिव चालीसा का पाठ करें और महादेव की आरती उतारें।