शिक्षा

राइका गुनियालेख में विश्व स्काउट दिवस पर ट्रैकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व स्काउट दिवस जिसे चिंतन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख तथा आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराड नैनीताल के स्काउट्स का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दोनों विद्यालय के स्काउट्स तथा स्काउट मास्टर के द्वारा विभिन्न गतिविधियों को संपादित किया। आगे पढ़ें
कार्यक्रम संयोजक एवं स्काउट मास्टर गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर स्काउट के द्वारा आगर इंटर कॉलेज से भालूगाड़ तक 2.5 किलोमीटर की पैदल ट्रैकिंग करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा गया जहां पर नदी किनारे टेंट पीचिंग फूड प्लाजा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।बकार्यक्रम का शुभारंभ बेडेन पावेल की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए किया गया ।आगे पढ़े
गुनियालेख के स्काउट्स पंकज कुमार और दीपांकर पनेरु ने गांठ बन्धन के माध्यम से टेंट लगाया। फूड प्लाजा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यंजन फ्रूट चाट आदि तैयार किए गए जिसमें आगर इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर भुवन टम्टा के नेतृत्व में स्काउट्स के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों ही विद्यालयों के स्काउट के द्वारा अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसमें हिंदी एवं कुमाऊनी गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक समा बांध दिया। आगे पढ़ें
इस दौरान स्थल संयोजक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जगत राम आर्य तथा मोहम्मद जुनेद के द्वारा स्काउट्स के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page