नैनीताल। नैनीताल से 20 किमी दूर भवाली में कैंची स्थित बाबा नीम करौली महाराज के धाम के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। बीते वर्ष नवंबर में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बाद अब वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लवलीना बरगोहाइँ ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया।आगे पढ़े….
स्वर्ण पदक जीतने पर कैंची धाम आने का लिया था प्रण:लवलीना बरगोहाइँ। वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जितने वाली बॉक्सर 23 वर्षीय असम के गोलाघाट निवासी लवलीना बरगोहाइँ ने रविवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए। लवलीना ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड महिला चैंपियनशिप्स जितने से पहले बाबा को याद किया और गोल्ड जितने पर मंदिर आने का प्रण किया था।जिसके बाद आज उन्हें कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लावलीना ने दिल्ली में हुए प्रथम भारतीय ओपन अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा गुवाहाटी में हुए द्वितीय भारतीय ओपन अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक जीता I टोक्यो ओलंपिक 2020-21 में लोवलीना ने भारत के लिए खेलते हुए कांस्य पदक जीता था। ओलंपिक पदक जीतने वाली व तीसरी भारतीय मुक्केबाज और दूसरी भारतीय महिला खिलाङी है।आगे पढ़े…..
बता दे कि अमूमन कैंची धाम में वर्ष भर देश-विदेश से भक्त बाबा के दर्शन को पहुचंते है, लेकिन बीते वर्ष 17 नवंबर को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका के साथ बाबा नीम करौली के धाम कैंची मंदिर, काकड़ीघाट व हनुमानगढ़ धाम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया था। इस दौरान एक सप्ताह तक वे नैनीताल में ही रहे और बाबा के सभी मंदिरों में दर्शन किए। इसके बाद मैदान पर लौटते ही 10 जनवरी को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंद पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसके बाद से बाबा के प्रति लोगों की आस्था और अधिक बढ़ गयी है। तब से हर रोज कैंची धाम में देश-विदेश से भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है।