धर्म-संस्कृति

मेले के दौरान नगर को जीरो वेस्ट जोन बनाए जाने को लेकर पालिका में कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल नगर को जीरो वेस्ट जोन बनाने व मां नंदा सुनंदा महोत्सव को कूड़ा मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु नगर पालिका के तहत गठित महिला समूहों व नागरिकों के साथ पालिका सभागार में गुरुवार को अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया।ईओ द्वारा इस बार मेला क्षेत्र को जीरो वेस्ट जोन बनाने हेतु महिला समूहों के साथ रणनीति तैयार की गई, व महिलाओं को उनका दायित्व व जिम्मेदारी तय की। तथा नगर के सभी जिम्मेदार नागरिकों का आह्वान किया की सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शहर को साफ सुथरा रखने में पालिका का सहयोग प्रदान करें।आगे पढ़ें…

चेली आर्टस महिला समूह की अध्यक्ष किरन तिवारी द्वारा मंदिर से उत्पन्न कूड़े को निस्तारित कर सुंदर सजावटी वस्तुओं को बनाने के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया से उपस्थित स्वाति मोतीवाल  द्वारा इस बार मेले मेंअपनी संस्था द्वारा जीरो वेस्ट जोन बनाने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।बैठक में दिनांक 7 सितंबर को शहर में जागरूकता हेतु एक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सी एम एम सीमा पांडे, चन्दन भण्डारी,सोनू तिवारी सहित महिला समूहों की महिलाएं मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  राज-राजेश्वरी नंदा महोत्सव:नवमी पर धर्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई मां की आराधना सभासद जगाती ने की मेले की अवधि बढ़ाए जाने की मांग
To Top

You cannot copy content of this page