चुनाव

सतोली व खेरदा में निर्दलीय प्रत्याशी नेगी को मिला महिलाओं का समर्थन


आज ब्लॉक रामगढ़ की ग्रामसभा सतोली व खेरदा में ग्रामीणजनों के साथ बैठक की और 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान को लेकर वार्ता की। जिसमें सभी ग्रामीणों ने अपना मत निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी को देने की बात कही, जबकि भारी संख्या में महिलाओं ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि चुनाव प्रचार अभियान में जुड़ चुके हैं वहीं रामगढ़ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी भी भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों में खूब पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं अब उनके प्रचार प्रसार में उनकी पत्नी व रामगढ़ ब्लॉक की वर्तमान ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी भी उतर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

आज रामगढ़ ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी ने रामगढ ब्लॉक के सतोली व खेरदा में महिलाओं के अलग अलग समूहों के साथ बैठक की। और निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी के लिए समर्थन जुटाया पुष्पा नेगी ने कहा है कि अपनी सामाजिक छवि के चलते लाखन सिंह नेगी को ग्रामीणों का काफी सहयोग मिल रहा है वहीं महिलाएं भी नहीं बढ़-चढ़कर नेगी के साथ आ रहे हैं।

To Top

You cannot copy content of this page