नैनीताल जनपद के सुदूरवर्ती ब्लॉक ओखलकांडा के इलाइजर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत व आओ खुशियां बांटे संगठन के जरिए निस्वार्थ भाव से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार व असहाय बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने आदि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाली वर्तमान में झड़गांव निवासी नमिता सुयाल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुमाऊंवाणी डिजिटल मीडिया टीम की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बता दे की नमिता सुयाल शिक्षा के जगत में अग्रणीम कार्य करने के लिए तथा उनके समाज सेवा को देखते हुए उनको छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री व मुख्य शिक्षा सचिव द्वारा सम्मानित किया गया था। जबकि अमेरिका की समाजिक श्रद्धा संस्था सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा भारत में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया था जिसमें नमिता को को नव रत्न अवार्ड से नवाज गया।तथा शिक्षण संवाद संस्था द्वारा आज छात्र हित समाज हित व विद्यालय के विकास के लिए 26वें अनमोल रत्न से भी वे पुरस्कृत हो चुकी है।
नमिता ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को अक्सर घरेलू समस्याओ से जूझना पड़ता है, और ऐसे में अक्सर कई बार महिलाएं गलत कदम उठा लेती है। इसलिए खासकर महिलाओं को अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनाना होगा जिससे कि भविष्य में कभी उनका मनोबल नही गिरने पाए।
महिला दिवस: शिक्षा व समाजसेवा में अग्रणीम कार्य करने वाली ओखलकांडा की शिक्षिका नमिता सुयाल
By
Posted on