धर्म-संस्कृति

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा छोटा कैलाश शिवरात्रि मेले का हुवा शुभारंभ


शिवरात्री के मौके पर भीमताल में विश्वविख्यात छोटा कैलाश पर्वत पर लगने वाले शिवरात्रि मेले से एक दिन पूर्व आज महिलाओं द्वारा कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली और मंदिर परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष गीला तोलिया द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया

बता दें कि नैनीताल जनपद भीमताल ब्लॉक के पिनरों गाँव की  चोटी में स्थित छोटा कैलाश धाम मैं शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है और जिस में दूर-दूर से शिव भक्तों पहुंचते हैं तथा शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।

मान्यताओं के अनुसार सतयुग में भगवान भोलेनाथ एक बार यहाँ आये थे। अपने हिमालय भ्रमण के दौरान भगवान शिव तथा पार्वती ने इस पहाड़ी पर विश्राम किया था, महादेव के यहाँ पर धूनी रमाने के कारण ही तभी से यहाँ अखण्ड धूनी जलायी जाती है। कहा जाता है कि पहुंचकर शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है, मन्नत  पूरी होने पर श्रद्धालु यहाँ पर घंटी और चांदी का छत्र चढ़ाते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन
To Top

You cannot copy content of this page