गरमपानी: गुरुवार को गरमपानी में उत्तराखंड ग्राम्य विकास व पंचायती राज संस्थान रुद्रपुर के तत्वाधान में ग्राम्य विकास योजना/ कार्यक्रमों का नियोजन व क्रियान्वयन विषय पर महिला स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र गंगवार द्वारा किया गया। इस दौरान बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।आगे पढ़ें
साथ ही प्रशिक्षण में एन0 आर 0एल0 एम 0मनरेगा व आजीविका संवर्धन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के साथ डी ०पी ०ओ० यतेंद्र ने मनरेगा कार्ययोजना, ब्लॉक स्तर से सही जानकारी तथा प्रधानमंत्री आवास के बारे में बताया। साथ ही प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा, उद्यान व मशाल कलस्टर को बढ़ावा देने को चर्चा हुई। BMM NRLM कमलेश जलाल व आजीविका समन्वय ओम प्रकाश पांडे द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।आगे पढ़ें
इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा, भानु पांडे , वीपीडीओ पीतांबर आर्या, पीआरपी मंजू बिष्ट प्रभा बिष्ट व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे