धर्म-संस्कृति

अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ अंदाज में महिलाओं ने गाए होली गीत

फागुन महीने की होलियां अपने शबाब पर हैं। आज रंग पड़ने के अवसर पर विभिन्न स्थानों में होलियां सामूहिक रूप से गाई एवं सुनी गई।

जय गंगा इंद्रपुरम, बिठौरिया नंबर 1 में राजेश कुमार पांडे के घर में आयोजित होली महिलाओं के द्वारा नए रंग की होली देखने और सुनने को मिली । अल्मोड़ा एवं पिथौरागड़ी अंदाज में गाई गई होली में महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पिथौरागड़ी अंदाज में वंदना पंत के द्वारा गाई गई होलियों में भोलेनाथ दिगंबर सब दुख मेरे हरो,काहे बैठी उदास गोरिया मस्त मगन होली आई रही,तुम हो बड़ी तपवान कालिका कलयुग में अवतार भई,मोहन गिरधारी ऐसी ऐसो अनारी
बैंया पकड़ मो पे मलल गुललुवा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को लगी नजर भारी बारिश,मेले का गेट गिरा और अब सूखाताल में क्लोरीन गैस हुई लीक 6 की तबियत बिगड़ी,क्षेत्र में हड़कंप

आज की होली बैठक में महिला मंडली में वंदना पांडे मूर्ति पांडे दीपा फर्त्याल प्रतिभा तिवारी, गार्गी तिवारी दीपिका नीमा आदि उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page