नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज भवन स्थित महिला अध्यन केंद्र में शुक्रवार को महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें विभन्न महिला समूहों व स्कूली छात्राओं द्वारा अखबार की रद्दी व अन्य खराब वस्तुओं से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।वही उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए ओपन टू ऑल कैटेगरी में बुरांश ग्रुप ने प्रथम,नैनी महिला एवं बाल विकास समिति ने द्वितीय तथा हिमालय आर्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया।जबकि स्कूल कैटेगरी में मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर प्रथम,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वितीय,मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर व राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यालय में संयुक्त रूप से तृतीया तथा सरस्वती शिशु मंदिर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। फाइन आर्ट्स कैटेगरी में हिमांशु ने प्रथम सुनंदा ने द्वितीय तथा बलविंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को कुमाउं विश्वविद्यालय के कुलपति दीवान सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया।आगे पढ़ें
बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि महिला अध्ययन केंद्र की यह काफी अच्छी पहल है। इससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है। साथ ही विधायक ने महिला अध्ययन केंद्र को विधायक निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक नीता बोरा, कार्यक्रम संयोजक डॉ.मोहित रौतेला,मुन्नी तिवारी, मोहित लाल साह, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।