कुमाऊँ

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग व मिराकी फाउंडेशन का सम्मान समारोह

नैनीताल। 8 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और यह दिन को महिलाओं के सम्मान में समर्पित होता है। 8 मार्च के दिन महिलाओं के सम्मान के लिए कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। वहीं इसी क्रम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर  पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग व मिराकी फाउंडेशन द्वारा जेंडर चैंपियन,कुशल अभिभावकों, आईडीएस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

इन दौरान दीपिका बोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ शांति देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी, रुचि कैंथुरा ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा,  तबस्सुम इमरान, प्रधान केदारवाला ने महिला जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जीवन संघर्ष की यात्रा अनुभवों से ऑनलाइन सेमिनार के प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उत्तराखंड  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल व निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल द्वारा जेंडर चैम्पियन को सम्मानित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

साथ ही महिला दिवस के अवसर पर विक्रम सिंह, सतीश सिंह ने बाल विकास,आकृति भट्ट व जैदी ने मिराकी फाउंडेशन की ओर से आंगनबाड़ी, ब्लॉक व जनपद स्तर पर अर्ली चाइल्ड हुड एजुकेशन के उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी।

To Top

You cannot copy content of this page