कुमाऊँ

महिला सभागार गरमपानी में ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को दी स्वरोजगार व ऋण संबंधी जानकारी

गरमपानी। उत्तराखंड में युवाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर बढ़ने में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा प्रदेश में 286 शाखाओं के माध्यम से जन जन तक बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को महिला सभागार गरमपानी में ग्रामीण बैंक व जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वरोजगार और ऋण संबंधी जानकारी दी।
जिसके चलते वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रभारी बी डी नैनवाल, भूमि संस्था की अध्यक्ष भावना पांडे एवं जिला उद्योग केंद्र के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक वाईसी पांडे ने रोजगार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । साथ ही बताया कि वर्तमान में स्वरोजगार के लिए आसान शर्तों पर कई ऋण योजनाएं बैंक संचालित कर रही हैं। वहीं बैठक में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पैंशन योजनाओ की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सुयालबाड़ी के शाखा प्रबंधक एल एम गौड़ सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों सहित अनेक ग्रामीण ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में एडीओ पंचायत पीतांबर आर्य, सुरेश चंद्र नैनवाल,त्रिभुवन पाठक, कन्नू गोश्वामी, लाभांशु सिंह सहित के ग्रामीण मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page