उत्तराखण्ड

महिलाओं के लिए मॉल रोड में बनने जा रहा है पिंक शौचालय

नैनीताल। नगर के मॉल रोड में नानक होटल के समीप महिलाओ के लिए पिंक शौचालय बनाया जाएगा। नगर पालिका ने पुराने शौचालय को केवल महिलाओं के लिए जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके लिए जिला विकास प्राधिकरण से करीब 25 लाख का बजट भी मिल चुका है, जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।आगे पढ़ें

ईओ आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि बाहरी शहरों से तमाम पर्यटक नैनीताल पहुंचते है। शहर में सार्वजनिक शौचालय तो है, मगर ऐसे शौचालय नहीं जो केवल महिला पर्यटकों के लिए हो। जिससे कई बार शिकायत भी मिलती है। बताया कि महिला पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए मालरोड में नानक होटल के समीप के शौचालक को हाईटेक बनाते हुए पिंक शौचालय का स्वरुप देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बताया कि शौचालय जीर्णोद्धार के लिए जिला विकास प्राधिकरण से करीब 25 लाख का बजट भी मिल चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका नैनीताल में दीपक गोस्वामी ईओ-1 और विनोद जीना की ईओ-2 के पद पर नियुक्ति
To Top

You cannot copy content of this page