धर्म-संस्कृति

नयना देवी मंदिर रील मामले में महिला ने मांगी माफी,मंदिर में पूर्णतया वीडियो व फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध

नैनीताल। 51 शक्तिपीठो में से एक मां नयना देवी मंदिर में एक फिल्मी गीत पर बनाये गए रील के वायरल हो होने के बाद गुरुवार को मंदिर ट्रस्ट द्वारा महिला को सोशल मीडिया से संपर्क कर उससे बात की गई तो शुक्रवार को महिला ने मंदिर में आकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी गई।आगे पढ़ें….

बता दे कि हल्द्वानी निवासी एक महिला द्वारा बीते दिनों मंदिर में आकर एक गीत पर रील बनाई थी जो काफी वायरल हो चुकी थी।जिसके बाद लोगो ने रील पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी थी।जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने भक्तों की आस्था आहत होने के बात कहते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा करने की बात भी कही थी।जिसके बाद महिला ने मंदिर आकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनसे बहुत बड़ी भूल हो चुकी है और भविष्य में वे दुबारा ऐसी गलती कभी नही करेंगी।जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने महिला के ऊपर मुकदमा करने की बात वापस ले ली।आगे पढ़ें…

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनन्दा पर अभद्र तथा टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने डीएम व एसएसपी को सौपा ज्ञापन

ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि महिला द्वारा बनाई गई रील से भक्तों की आस्था आहत हुई है,जिसको लेकर पहले तो मंदिर प्रशासन ने महिला के ऊपर मुकदमा करने की सोच ली थी, लेकिन जब महिला ने मंदिर में आकर खुद अपनी गलती स्वीकार कर ली तो फिर उनको माफ कर दिया गया। साथ ही अब मंदिर में पूरी तरह से वीडियो व फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।अगर मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति वीडियो या फोटोग्राफी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे पर कार्रवाई की जा सकती है।साथ ही उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया है कि मंदिर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश किया जाए।

To Top

You cannot copy content of this page