नैनीताल। नैनीताल के पहचान नैनी झील में हर रोज सैकड़ो को संख्या में पर्यटक नौकायान का लुत्फ लेते हैं। लेकिन अधिकांश सैलानी बिना लाइफ सेविंग जैकेट के नौकायान कर रहे हैं, जबकि बिना लाइफ सेविंग जैकेट के नौकायान करने पर सख्त प्रतिबंध है उसके बावजूद नाव चालक सैलानियों को बिना लाइफ सेविंग जैकेट के नौकायान करा रहे हैं। जिसको लेकर गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना लाइफ सेविंग जैकेट के कोई भी सैलानी अगर नौकायान करता है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी।
वही अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि दो दिन के भीतर सभी नाव चालकों को लाइव सेविंग जैकेट वितरित कर दिए जाएंगे।
बिना लाइफ जैकेट के नौकायान करने पर नगर पालिका होगी जिम्मेदार: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत
By
Posted on