नैनीताल।एटीआई मार्ग काफी संकरी होने के चलते वाहनों की तेज गति के चलते यहां से गुजरने वाले लोगो व खासकर स्कूलों बच्चो का काफी फजीहत उठानी पड़ती थी।वही 12 पत्थर क्षेत्र में भी वाहनों की गति काफी तेज होती थी जिससे पैदल चलने वाले लोगो को हमेशा हादसे का खतरा बना रहता था।जिसको लेकर स्थानीय सभासद भगवत रावत के प्रयासों से दोनों स्थानों पर ब्रेकर लगा दिए गए।जिसपर स्थानीय लोगो ने सभासद का आभार व्यक्त किया है।इस दौरान हिमांशु चंद्रा प्रभारी टोल पार्किंग नगर पालिका भी मौजूद रहे।





















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
