कुमाऊँ

शराब पीकर वाहन चलाना व लड़कियों से बदतमीजी करना पड़ा महंगा,खैरना में पुलिस ने धरा


खैरना में शराब पीकर वाहन चलाना और हुड़दंग करना पड़ा महंगा वाहन हुआ सीज चालक पहुंचा जेल
चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार को सूचना मिली की एक हौंडा कार में दो व्यक्ति शराब पीकर निगलाट के पास राह चलती लड़कियों के साथ बदतमीजी और हुड़दंग मचाते हुए खैरना की तरफ आ रहे हैं चौकी प्रभारी ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाकर वाहन संख्या UK02A4344 को पकड़ लिया वाहन चालक नवीन खोलिया पुत्र मदन खोलिया निवासी मंडलसेरा जनपद बागेश्वर उसका साथी नवल जोशी पुत्र जय दत्त जोशी निवासी बागेश्वर शराब के नशे में धुत मिले। चालक को अंतर्गत धारा 185 MV act में गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया व दूसरे व्यक्ति का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
1- एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 4 चालान ₹500 संयोजन जिसमें 01ओवरलोड का चालान 1 वाहन सीज किया गया।
2- बिना मास्क/ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध 02 चालान ₹200 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
3- पुलिस एक्ट के अंतर्गत 6 चालान  ₹1500 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम
To Top

You cannot copy content of this page