
नैनीताल।नगर पालिका की आय में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने पार्किंगों का संचालन पालिका से खुद करने को कहा था।जिसके बाद से अचानक पालिका कर्मचारी भी अपने काम को लेकर काफी सतर्क हो चुके है।जो कर्मचारी पूरे 8 घंटे कार्य नही करते थे वही लोग अब पार्किंग व चुंगीयो में 24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार है और इसके लिए सिफारिशें भी लगाई जा रही है।वही दूसरी और पार्किंग व चुंगीयो मैं तैनात महिला स्वयं सहायता की महिलाएं भी बीते कई माह से बिना वेतन के कार्य कर रही है और अब तो वेतन की मांग भी नही की जा रही है।आखिर अचानक अपने काम के प्रति इन कर्मचारियों का इतना लगाव कैसे बढ गया।ऐसे में अगर पालिका सही से जांच करती है तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।आखिर क्यों कुछ ही कर्मचारियों को पार्किंग में तैनात किया गया है।ये एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।हालांकि ईओ ने कहा है कि अगर कोई भी कर्मचारी अनिमियताओ में पकड़ा जाता है तो उस पर निलंबन की कार्यवाही भी की जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




