चुनाव

आखिर नैनीताल के इस गांव ने क्यों किया चुनाव का बहिष्कार

नैनीताल। जिलामुख्यालय से करीब 25 किमी दूर जलाल गांव के लोगो ने बूथ पांच किमी दूर व गांव की अन्य समस्याओं को लेकर केवल 16 लोगो ने ही लोकसभा चुनाव में मतदान किया।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित जलाल गांव के ग्रामीणों ने नही किया मतदान।नैनीताल। सड़क पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित 250 मतदाताओ वाले जलालगांव के लोगो ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि 26 साल पूर्व सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था,जिसके बाद से सड़क की सुध नही ली गयी जिसके चलते सड़क काफी खस्ताहाल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  देव्रभूमि में दानव:लता बिष्ट चढ़ी दहेज की बलि परजिनों ने कुमाउं आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
To Top

You cannot copy content of this page