दुर्घटना

ओखलकांडा मटेला के महेश मटियाली की पत्नी व दो पुत्रों की मौत के जिम्मेदार कौन?बदहाल सड़क की बलि चढ़ी पांच जिंदगियां

ओखलकांडा। पतलोट अधोडा मीडार रीठा साहिब मोटर मार्ग में गुरुवार देर शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें ओखलकांडा ब्लॉक के मटेला पतलोट निवासी महेश मटियाली की 32 वर्षीय पत्नी हेमा मटियाली तथा उनके दो पुत्र 9 वर्षीय राहुल,चार वर्षीय नंदन सहित रीठा निवासी भोपाल सिंह बोरा, तोला तोक निवासी बसंत रैकुनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आखिर इन पांचों मौतों का जिम्मेदार कौन है।

बता दें कि भीमताल विधानसभा की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल पड़ी है,सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और सड़कों के किनारे पैराफिट नहीं बने हुए हैं जिसके चलते अक्सर इन मार्गों में दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वही स्थानीय ग्रामीण कई बार इन मोटर मार्गो की दुर्दशा को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन से मांग कर चुके हैं। पर जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन पर ग्रामीणों की मांग का कोई असर नहीं पड़ रहा है, जिसके चलते गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि ओखलकांडा स्थानीय विधायक का पैतृक ब्लॉक होने के वावजूद यहाँ के लोग आज भी विकास नामक चीज से कोसो दूर है।

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page