नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया है जिसमें कांग्रेस ने भाजपा ने अपनी पांच सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाकर हाई कोर्ट की शरण ली है।जिसके बाद कोर्ट ने सभी पांच सदस्यों को ढूढने के निर्देश दिए है।जबकि अभी तक कुल 27 सदस्यों में से 22 सदस्य अपना मतदान कर चुके है।
डिकर सिंह मेवाड़ी- ककोड़,प्रमोद सिंह- ओखलकांडा,तरुण कुमार शर्मा- चापड़,दीप सिंह बिष्ट- चौखुटा,विपिन सिंह- जंगलियागांव ये पांच सदस्यों का अपहरण के आरोपों के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस को सभी पांच सदस्यों को ढूढने के निर्देश दिये थे। और जानकारी के अनुसार अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने सभी पांच सदस्यों को हल्द्वानी से नैनीताल लाया जा रहा है। वहीं अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुलिस की इतनी कड़ी चौकसी के बाद यह पांच सदस्य कैसे गायब हो गए। वहीं दूसरी ओर बेतालघाट में भी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान फायर की सूचना है जिसमें दो लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि कोटा बाग में भी काफी बवाल हुआ है इससे एक बार फिर से नैनीताल पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
