शिक्षा

क्या सोचकर बनाई परीक्षा स्कीम,मोबाइल की लाइट के सहारे पेपर देकर घने जंगल से घर लौट रहे छात्र


उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2022 की हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट परीक्षाएं 28 मार्च से 19 तक होनी है।
राइका रमक चंपावत के अतिदुर्गम विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं, भूगोल विषय का पेपर देकर केंद्र से मोबाइल की लाइट जलाकर रात को सुनसान घने जंगल के पैदल मार्ग अपने घरों को वापस जा रहे है। इन तस्वीरों को देखने के बाद सभी लोग उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद को कोसने पर मजबूर हो रखे हैं।
इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए कह रहे है कि धन्य हैं वो विद्वान लोग जिन्होंने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को नजरंदाज कर ये परीक्षा स्कीम बनाई और प्रदेश के दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के छात्र छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर उनको शारीरिक और मानसिक कष्ट दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page