नैनीताल। रोटरी क्लब की ओर से डिस्टिक प्रोजेक्ट करुणा के तहत नैनीताल की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस दौरान क्लब की ओर से दिव्यांग छात्रों को भी व्हीलचेयर दी गई।आगे पढ़ें
शहर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित फ्रीवेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल के सौजन्य से व्यापार मंडल तल्लीताल, पंजाबी महासभा नैनीताल, श्रीराम सेवक सभा नैनीताल, सैनिक स्कूल नैनीताल, चेतराम साह ठूलघरिया इंटर कॉलेज नैनीताल तथा सेंट मैरी कॉन्वेंट नैनीताल के साथ ही दो दिव्यांग छात्र करन तथा रेहान को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इसके अलावा क्लब ने मेहरा गांव स्थित रोटरी क्लब के क्लीनिक तथा दो अन्य व्हीलचेयर भीमताल को दी हैं। कार्यक्रम में क्लब के ट्रेनर विक्रम स्याल तथा मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना ने बताया कि क्लब की ओर से लगातार सामाजिक हित को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व क्लब ने विभिन्न स्थानों पर कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया। उन्होंने क्लब की आगामी कार्य योजना को भी साझा किया। इस मौके पर सुभाष जैन, यतेंद्र सूरी, नरेंद्र लांबा, अरुण शर्मा, जेके शर्मा, अतुल साह आदि रहे।