धर्म-संस्कृति

ऐसा क्या हुआ कि 51 शक्तिपीठो में से एक मां नयना देवी मंदिर में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध

नैनीताल। 51 शक्तिपीठो में से एक विश्वविख्यात मां नयना देवी मंदिर में बीते कुछ दिनों से लोगो द्वारा अमर्यादित ढंग से वीडियो व रील बनाई जा रही थी।जिसको लेकर अब मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो व रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि अगर मंदिर परिसर के अंदर किसी के द्वारा रील या वीडियो बनाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है।बता दे कि मंदिर परिसर में अमर्यादित वस्त्र पहन कर जाने में भी प्रतिबंध लगाया गया है।आगे पढ़ें…..

मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि बीते दिनों मंदिर परिसर में एक महिला द्वारा फिल्मी गीत पर रील बनाकर उसको वायरल किया गया है।जिससे भक्तों की भावनाएं आहत हई है।उन्होंने मंदिर आने वाले लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि परिसर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर ना आये और साथ ही रील या वीडियो ना बनाए।और अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
To Top

You cannot copy content of this page