नैनीताल। लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को देर शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों तक पहूंच गई थी जहां पर पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।जिसके बाद पोलिंग टीम द्वारा सभी चीजों की जांच की गई जिससे सुबह मतदान के दौरान कोई व्यवधान पैदा ना हो।इस दौरान मतदाताओं व पोलिंग टीम के लिए सभी बूथों में पीने के पानी की व शौचायलयों की भी उचित व्यवस्था की गई है।वही मॉल रोड स्तिथ नर्सरी स्कूल को पिंक बूथ बनाया गया है जहां पर पीठासीन अधिकारों सहित सभी कर्मचारी महिलाएं होंगो।आगे पढ़ें
नैनीताल नगर में 40 बूथों में 35 हजार मतदाता करेंगे मतदान।नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में कुल 40 बूथ बनाये गए है,जहां पर 35 हजार हजार महिला व पुरुष मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।सभी बूथों पर पानी व शौचालयो की उचित व्यवस्था की गई है।वही सुरक्षा के मद्दनेजर भी पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भी सभी मतदाताओ से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई है।