धर्म-संस्कृति

बेतालघाट में कावड़ियों का भव्य स्वागत

बेतालघाट: बेतालघाट मुख्य बाजार से चले कावड़ियों का दल 13 दिन की चार धाम यात्रा के बाद मंगलवार को बेतालघाट बाजार पहुंचा। कांवडियों ने गोमुख से गंगा जल लाकर बेतालेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ाया। इस दौरान आमबाडी, तिवारी गांव, घंघरेटी, जोशीखोला, अमेल आदि गावों के महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया।

वहीं पूरा बेतालघाट क्षेत्र भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व स्थानीय निवासियों द्वारा भी अबीर गुलाल उड़ाकर कावड़ लेकर बेतालघाट पहुंचे कावड़ियों का स्वागत किया। साथ ही थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय टीम द्वारा कावड़ियों को फल व जल वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

वहीं यात्रा के दौरान सभी यात्रियों ने हरिद्वार, गंगोत्री, गोमुख, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, पंच केदार, रुद्रनाथ धामों की यात्रा की।

इस दौरान यात्रा में अतुल भंडारी, केशर मेहरा, भगत रावत, प्रेम बुधोड़ी, लक्षमण नेगी, शिव सिंह, रवि वर्मा, जगत सिंह, राकेश दरमाल, केशव जोशी, पंकज दरमाल, खुशाल रेकवाल, पूरन बिष्ट, खुशाल सिंह रहे।

To Top

You cannot copy content of this page